Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Exclusive: कांग्रेस के राज में पंजाब के साथ होता था सौतेला व्यवहार: प्रकाश सिंह बादल

Exclusive: कांग्रेस के राज में पंजाब के साथ होता था सौतेला व्यवहार: प्रकाश सिंह बादल

पंजाब में चुनावी बिगुल बज गया है और इस बार में चुनाव काफी दिलचस्प है. पंजाब में चुनाव की तारीख 4 फरवरी तय की गई है, जहां विधानसभा के 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है.

Punjab Election 2017, Parkash Singh Badal, Narendra Modi, Akali Dal, BJP, Congress, Amarinder Singh, AAP, Arvind Kejriwal, Akali Dal-BJP, intoxication, Kissa Kursi Kaa, India News
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2017 18:16:20 IST
बठिंडा: पंजाब में चुनावी बिगुल बज गया है और इस बार में चुनाव काफी दिलचस्प है. पंजाब में चुनाव की तारीख 4 फरवरी तय की गई है, जहां विधानसभा के 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है.
 
 
पंजाब में एक व्यक्ति जिसके इर्द-गिर्द पंजाब की राजनीति घुमती है वो हैं मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल. इंडिया न्यूज ने पंजाब चुनावों को लेकर प्रकाश सिंह बादल से की खास बातचीत.
 
 
‘हमारी सरकार में AIIMS आया’
कांग्रेस सरकार में पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार किया गया था, जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है पंजाब को एम्स जैसी बड़ी उपलब्धी मिली है. हमारे राज्य में तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बने. हमारे राज में बिजली को सरपल्स कर दिया गया है. पूरे राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है. हमें यकीन है कि फिर से पंजाब में शिरोमणी अकाली दल और बीजेपी की सरकार बनेगी.
 
 
‘मुझ पर आरोप लगाए, सबूत नहीं दिए’
पंजाब में नशाखोरी और भ्रष्टाचार पर बादल ने कहा कि मुझे कोई एक आदमी सबूत के साथ कह दे कि मैंने पंजाब में भ्रष्टाचार किया है तो मैं चुनाव लड़ना बंद कर दूंगा. हम पर सबने आरोप जरुर लगाए हैं लेकिन अभी तक कोई सबूत नहीं दे सका है.
 
 
‘AAP के खिलाफ लोगों में जमकर रोष’
AAP पर बादल ने कहा कि पंजाबी ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई बाहर का आकर राज्य में चुनाव लड़े. अरविंद केजरीवाल को तो ये भी नहीं पता होगा कि पंजाब में कितने जिले हैं. केजरीवाल ने राज्य के लोगों की भावनाओं को आहत किया है, उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में गुरूग्रंथ साहिब के बगल में झाडू की फोटो डाल दी. इससे लोगों में आप के खिलाफ जमकर रोष है. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags