Inkhabar

सलाखें: पाकिस्तानी बोले ‘ट्रंप आया, टेंशन लाया’ !

ठीक 72 घंटे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ ली थी और बीते 72 घंटे से ही पाकिस्तान में अजीब सा खौफ फैला हुआ है. पाकिस्तानी हुक्मरान एक पैर पर खड़े हैं तो थिंकटैंक टीवी चैनल्स पर हुक्मरानों को आगाह कर रहे हैं.

Donald Trump, America, America president, Pakistan, Terrorism, Terrorist, salaakhen, India News
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2017 04:35:50 IST
नई दिल्ली : ठीक 72 घंटे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ ली थी और बीते 72 घंटे से ही पाकिस्तान में अजीब सा खौफ फैला हुआ है. पाकिस्तानी हुक्मरान एक पैर पर खड़े हैं तो थिंकटैंक टीवी चैनल्स पर हुक्मरानों को आगाह कर रहे हैं. 
 
बहस पाकिस्तान के वजूद को लेकर छिड़ी है क्योंकि ट्रंप ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की कसम खाई है और पाकिस्तानियों को डर है कहीं इस कसम में उसका वजूद ना मिट जाये.
 
20 जनवरी, यही तारीख थी, जब डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 45वीं राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली और इस शपथ के साथ ही पाकिस्तान सहम गया और ऐसा सहमा हुआ है कि बीते 72 घंटे से पाकिस्तानी हुक्मरानों की नींद उड़ी हुई है. पाकिस्तानी थिंकटैंक टीवी चैनल्स पर माथापच्ची कर रहे हैं और वजह बस इतनी है की अब ट्रंप आ गए हैं. पाकिस्तान का क्या होगा.
 
पाकिस्तान की असल टेंशन बढी ट्रंप के उस बयान से जो उन्होंने शपथ लेने के ठीक बाद दिया था और जिसमें इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की बात कही थी.
 
 
पाकिस्तान में ये डर ट्रंप के बेबाक अंदाज की वजह से फैला हुआ है, क्योंकि राष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप ने पाकिस्तान को लेकर अपनी सोच जाहिर कर दी थी और पाकिस्तान को दुनिया के लिए खतरा बताया था. ट्रंप का मानना था कि पाकिस्तान के पास परमाणु हथियारों का होना भी बड़ा खतरा है.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.

Tags