Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘साइकिल’ से उतर ‘हाथी’ की सवारी कर सकते हैं अंसारी बंधु !

‘साइकिल’ से उतर ‘हाथी’ की सवारी कर सकते हैं अंसारी बंधु !

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज कौमी एकता दल के अंसारी बंधु बीएसपी में शामिल हो सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें बीएसपी से टिकट दिया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार मुख्तार अंसारी और अफजाल लगातार बीएसपी के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं.

UP election 2017, Afzal Ansari, Mukhtar Ansari, Bahujan Samaj Party, Samajwadi Party, kissa kursi kaa, Lucknow, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2017 05:22:20 IST
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज कौमी एकता दल के अंसारी बंधु बीएसपी में शामिल हो सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें बीएसपी से टिकट दिया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार मुख्तार अंसारी और अफजाल लगातार बीएसपी के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं. 
 
 
सूत्रों की माने तो सपा-कांग्रेस के गठबंधन के चलते मऊ और मोहम्मदाबाद से बीएसपी ने प्रत्याशियों के टिकट काट दिए हैं. मऊ सदर सीट से अब बीएसपी के मनोज राय की जगह मुख्तार अंसारी, घोसी से इकबाल अहमद की जगह मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और मोहम्मदाबाद से विनोद राय के स्थान पर शिबगतुल्लाह अंसारी को टिकट दिया जा सकता है.
 
 
बता दें कि बलिया, मऊ, गाजीपुर इसके साथ ही वाराणसी की कुछ सीटों पर अंसारी बंधुओं का दबदवा है. कुल मिलाकर पंद्रह से बीस सीट पर अंसारी बंधुओं की पकड़ मानी जाती है. मुख्‍तार ने पहला विधानसभा चुनाव 1996 में बसपा के टिकट पर ही जीता था. बाद के दो चुनाव वे निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में जीते. 2007 में वे दोबारा बसपा में शामिल हुए और 2009 का लोकसभा चुनाव उन्‍होंने बनारस से मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ लड़ा. इसमें जोशी की जीत हुई थी.  

Tags