Inkhabar

गणतंत्र दिवस पर राजपथ से दुनिया देखेगी भारत की ताकत

26 जनवरी को गणत्रंत दिवस के अवसर पर पूरा विश्व भारतीय सेना की ताकत देखेगा. हिंदुस्तान की ताकत देख चीन और पाकिस्तान भी थरथरा जाएंगे.

India News, India News Show, Republic Day, Republic Day Parade, 26 January, Indian Army
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2017 17:35:51 IST

नई दिल्ली: 26 जनवरी को गणत्रंत दिवस के अवसर पर पूरा विश्व भारतीय सेना की ताकत देखेगा. हिंदुस्तान की ताकत देख चीन और पाकिस्तान भी थरथरा जाएंगे.

 
दुश्मन का दिल दहलाने के लिए देश को जिस एडवांस्ड तोप की तलाश थी वो पूरी हो गई है. पूरी तरह देश में बनी ये आर्टिलरी गन अपने सारे ट्रायल कामयाबी से पूरा करने के बाद अब सेना का शौर्य बनने के लिए तैयार है. एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम चीन और पाकिस्तान के लिए हिंदुस्तान का सबसे बड़ा जवाब है.
 
इसकी ताकत और मारक क्षमता बेमिसाल है. ये महाविनाशक आर्टिलरी गन की 26 जनवरी को देश और दुनिया के सामने पहली बार दिल्ली के राजपथ पर दिखेगी. टार्गेट पर दनादन गोले बरसाता ये साक्षात काल है. जमीन पर हिंदुस्तान की ताकत की सबसे बड़ी मिसाल है. इसे कहते हैं ATAGS यानी एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम.
 
 
हिंदुस्तान पर नापाक नजर रखने वालो हो जाओ होशियार कल हिंदुस्तान की ताकत से पूरी दुनिया देखेगी. विडियो में देखे पूरा शो.

Tags