Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिद्धू ने केजरीवाल को बताया ‘काला अंग्रेज’, कहा- इनकी भी फूट डालकर राज करने की कोशिश है

सिद्धू ने केजरीवाल को बताया ‘काला अंग्रेज’, कहा- इनकी भी फूट डालकर राज करने की कोशिश है

भारतीय जनता पार्टी (BJP) से कांग्रेस में आए नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के जालंधर में चुनावी रैली को दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल को और आम आदमी पार्टी (AAP) काला अंग्रेज कह डाला.

Punjab Election 2017, Navjot Singh Sidhu, Amritsar, Congress, AAP, Arvind Kejriwal, kissa kursi kaa, Black Britishers, Punjab
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2017 12:47:53 IST
जालंधर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) से कांग्रेस में आए नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के जालंधर में चुनावी रैली को दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल को और आम आदमी पार्टी (AAP) काला अंग्रेज कह डाला. 
 
 
सिद्धू ने आगे कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी अंग्रेजों की तरह फूट डालते हैं. जैसे अंग्रेज भारत में फूट डालकर राज करते थे, वैसे ही AAP भी कांग्रेस में फूट डालने की कोशिश कर रही है, ताकि कांग्रेस को पंजाब में सत्ता हासिल न कर सके.
 
 
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने ही उनके क्षेत्र में उन्हें मुख्यमंत्री बनने वाले पोस्टर लगवाए हैं. जिससे कांग्रेस और उनमें दूरियां पैदा हों. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक केजरीवाल को ये तक तो पता नहीं कि उनकी पार्टी का मुख्यमंत्री कौन होगा और मुझे वो लोग उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कहते फिर रहे थे.
 
 
मैंने कहा कि भाई पहले आप लोग ये तय कर ले किं मुख्यमंत्री कौन होगा, फिर मुझे उपमुख्यमंत्री की बनाने की बात करना. सिद्धू ने कहा कि मैं अपनी आंखों के सामने पंजाब को बादल के हाथों बर्बाद होते नहीं देख सकता. इस बात को जब मैंने BJP के आगे रखा तो उन्होंने मुझे ही पंजाब न जाने की नसीहत दे दी. इसलिए सिर्फ पंजाब को बचाने के लिए BJP छोड़ कांग्रेस में आया हूं.

Tags