Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब : राहुल गांधी की रैली से पहले 9 बागियों पर कांग्रेस ने गिराई गाज, पार्टी से निकाला

पंजाब : राहुल गांधी की रैली से पहले 9 बागियों पर कांग्रेस ने गिराई गाज, पार्टी से निकाला

शनिवार को पंजाब में राहुल गांधी की रैली से पहले पंजाब कांग्रेस ने अपने नौ बागियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से स्थायी रूप से निष्कासित कर दिया है. इन 9 लोगों पर पंजाब विधानसभा चुनाव की दौड़ से नहीं हटने और पार्टी निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप था.

Punjab Election 2017, Congress, Rahul Gandhi, Kissa Kursi Kaa, 9 rebels expelled from Congress, Chandigarh
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2017 06:17:26 IST
चंडीगढ़ : शनिवार को पंजाब में राहुल गांधी की रैली से पहले पंजाब कांग्रेस ने अपने नौ बागियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से स्थायी रूप से निष्कासित कर दिया है. इन 9 लोगों पर पंजाब विधानसभा चुनाव की दौड़ से नहीं हटने और पार्टी निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप था. 
 
 
निष्कासित बागी कार्यकर्ताओं में नरेश पुरी, त्रिलोचन सिंह सूंद, जसबीर सिंह पाल, मनिंदर पाल सिंह पालासोर, अवतार सिंह बिल्ला, सुखराज सिंह नट, दर्शन सिंह सिंधु, राजेंद्र कौर मीम्सा और जतिंद्र कौर मोंगा शामिल हैं. अमरिंदर सिंह ने बताया कि इन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. 
 
 
पंजाब में राहुल गांधी के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पंजाब में 29 जनवरी के कार्यक्रम को दो फरवरी के लिए स्थगित कर दिया गया है. पार्टी ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ कार्यक्रमों की वजह से राहुल के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. राहुल अब दो फरवरी को लंबी एवं गिदरबहा में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह के साथ रैली को संबोधित करेंगे. पहले ये रैलियां 29 जनवरी को होने वाली थीं.

 

Tags