Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डॉ कलाम के जीवन से सीखें छात्र-छात्राएं : मन की बात में पीएम मोदी

डॉ कलाम के जीवन से सीखें छात्र-छात्राएं : मन की बात में पीएम मोदी

चुनाव आयोग की अनुमति के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद मोदी 28 वीं बार मन की बात कर रहे हैं. पीएम मोदी की मन की बात में आज फोकस परीक्षाओं पर हैं. पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि हमें परीक्षाओं को एंज्वॉय करना चाहिए, आफत की तरह नहीं देखना चाहिए.

Mann Ki Baat, 28th edition of Mann Ki Baat,  PM Modi, Election Commission, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2017 05:39:16 IST
नई दिल्ली : चुनाव आयोग की अनुमति के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद मोदी 28 वीं बार मन की बात कर रहे हैं. पीएम मोदी की मन की बात में आज फोकस परीक्षाओं पर हैं. पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि हमें परीक्षाओं को एंज्वॉय करना चाहिए, आफत की तरह नहीं देखना चाहिए.
 
पीएम ने कहा कि ‘हैप्पी माइंड इज ए सीक्रेट ऑफ गुड मार्कशीट’. इसलिए परीक्षा के समय में हमें रिलेक्स रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मार्क और मार्कशीट का सीमित उपयोग होता है. काम आता है आपका ज्ञान.
 
पीएम ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि कलाम साहब पहली बार एयरफोर्स में शामिल होने गए थे तो वो फेल हो गए थे. लेकिन कलाम साहब ने हार नहीं मानी, अगर वो हार मान लेते तो हमें एक वैज्ञानिक नहीं मिलता.  इसी प्रकार हमें भी किसी भी परीक्षा में हार नहीं माननी चाहिए.
 

Tags