Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI की स्पेशल अदालत ने विजय माल्या के खिलाफ जारी किया गैर-जमानती वारेंट

CBI की स्पेशल अदालत ने विजय माल्या के खिलाफ जारी किया गैर-जमानती वारेंट

बैंकों का करोड़ों रूपये का लोन लेकर विदेश भागे कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ आज सीबीआई की स्पेशल अदालत ने गैर-जमानती वारेंट जारी कर दिया है.

Vijay Mallya, Bank, Loan, IDBI Bank, Kingfisher Airline, Lodon, CBI, Non-Bailable Warrant
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2017 13:43:28 IST
मुंबई: बैंकों का करोड़ों रूपये का लोन लेकर विदेश भागे कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ आज सीबीआई की स्पेशल अदालत ने गैर-जमानती वारेंट जारी कर दिया है. 
 
पिछले हफ्ते सीबीआई ने विजय माल्या के खिलाफ दायर चार्जशीट में कहा था कि माल्या ने IDBI बैंक से किंगफिशर एयरलाइंस के नाम पर लिए गए 900 करोड़ रूपए के लोन में से 263 करोड़ रूपये अपने निजी कामों में कर्च किया.
 
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में विजय माल्या के अलावा किंगफिशर एयरलाइंस और बाकी नौ लोगों का नाम शामिल किया है. इनमें आईडीबीआई बैंक के चेयरमैन योगेश अग्रवाल का नाम भी शामिल है जिन्हें लोन 2015 के डिफाल्ट केस में गिरफ्तार किया जा चुका है. 
 
 
गैर-जमानती वारेंट मिलने के बाद सीबीआई के लिए रास्ता साफ हो गया है कि वो माल्या के प्रत्यार्पण के लिए लंदन के प्रशासनिक विभाग से बात करे. माना जा रहा है कि सीबीआई माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी करवाने की तैयारी कर रही है.

Tags