Inkhabar

Union Budget 2017: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किए ये 15 बड़े ऐलान

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज आम बजट पेश किया. जिसमें पहली बार किसानों के लिए कृषि लोन के लिए 10 लाख करोड़ के फंड का ऐलान किया गया. इसके अलावा और क्या बड़ा निकला वित्त मंत्री के पिटारे से आइए आपको बताते हैं.

Union Budget 2017, Budget 2017, Finance Minister, Arun Jaitly, Indian Railways, Agriculture Loan, Farmers, MNREGA, AIIMS, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2017 06:53:16 IST
नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज आम बजट पेश किया. जिसमें पहली बार किसानों के लिए कृषि लोन के लिए 10 लाख करोड़ के फंड का ऐलान किया गया. इसके अलावा और क्या बड़ा निकला वित्त मंत्री के पिटारे से आइए आपको बताते हैं.
 
 
1- बजट 2017-18 में कुल व्यय 21.47 लाख करोड़ रुपये रखा गया
2- 2017-18 के लिए मनरेगा के लिए 48 हजार करोड़ का ऐलान.
3- किसानों को कृषि लोन के लिए 10 लाख करोड़ के फंड का ऐलान, साथ ही किसान कर्ज पर ब्याज में कटौती 
4- कृषि, ग्रामीण और उससे जु़ड़े सेक्टरों के लिए कुल 18 लाख 7 हजार 223 करोड़ का ऐलान.
5- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 27 हजार करोड़ रुपये.
6- रेलवे के लिए 1.31 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान. 
 
 
7- ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए 2.41 लाख करोड़ और भारत नेट प्रोजेक्ट के लिए 10 हजार करोड़ का ऐलान
8- अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 4195 करोड़ रुपये के फंड का ऐलान.
9- डेयरी विकास के लिए 8000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान.
10- प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत 2019 तक एक करोड़ घर बनाएगी सरकार.
11- 1 मई 2018 तक देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी.
12- 2017-18 बजट के लिए कुल 21.47 लाख करोड़ के फंड का ऐलान.
13- गुजरात और झारखंड में बनेंगे नए एम्स.
14- रक्षा क्षेत्र के लिए 2.74 लाख करोड़ का ऐलान. इसमें पेंशन शामिल नहीं है. 
15- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए 2.44 लाख करोड़ का ऐलान.
 

Tags