Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Union Budget 2017: पॉलिटिकल फंडिंग पर लगाम, कैश में 2 हजार से ज्यादा के चंदे पर लगी रोक

Union Budget 2017: पॉलिटिकल फंडिंग पर लगाम, कैश में 2 हजार से ज्यादा के चंदे पर लगी रोक

आज संसद में बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे की लिमिट को 20 हजार से घटाकर 2 हजार रुपए करने का प्रस्ताव किया.

Union Budget 2017, Donation Limit, Political Parties, Finanace Minister, Arun Jaitley, Budget
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2017 08:39:28 IST
नई दिल्ली: आज संसद में बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे की लिमिट को 20 हजार से घटाकर 2 हजार रुपए करने का प्रस्ताव किया.
 
दरअसल रिजर्व बैंक के नियमानुसार राजनीतिक पार्टियों को बीस हजार रुपए से कम का चंदा देने वाले दानकर्ताओं या स्रोतों के नाम रिजर्व बैंक को ना बताने की छूट है.
 
इस बार के बजट में इस राशि को 20 हजार से घटाकर 2 हजार करने का प्रस्ताव रखा गया है. वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि चंदे में मिलने वाली इन राशियों का भुगतान चेक या डिजिटल तरीकें से ही होना चाहिए.
 
बजट में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट में संशोधन की बात कही गई है. जिसके अन्तर्गत राजनीतिक पार्टियों को राजनीतिक बांड खरीदने की छूट देने को कहा गया है.
 
 
राजनीतिक पार्टी इन बॉन्डों को अपने रजिस्टर्ड अकाउंट में प्रतिभूत कर सकेगी. इसके साथ ही सरकार ने काले धन को रोक लगने के लिए 3 लाख से ऊपर की सभी लेन-देन पर खत्म करने की बात कही है. 

Tags