Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोलर बिजली से जगमगाएंगे 7 हजार रेलवे स्टेशन, रेल बजट की बड़ी घोषणाएं

सोलर बिजली से जगमगाएंगे 7 हजार रेलवे स्टेशन, रेल बजट की बड़ी घोषणाएं

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अनुमति के बाद  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने  बजट की शुरूआत की. पहली बार ऐसा हुआ कि आम बजट और रेल बजट एक साथ पेश किए गए. इस बार रेल बजट में जेटली ने कई अहम घोषणाएं की. रेलवे बजट में 1 लाख 31 हजार करोड़ रुपए का फंड दिया […]

Union Budget 2017, budget session, budget 2017, economic survey, Economic Survey 2017, Rail budget, Rail Budget 2017, Arun Jaitley, parliament
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2017 08:46:49 IST
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अनुमति के बाद  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने  बजट की शुरूआत की. पहली बार ऐसा हुआ कि आम बजट और रेल बजट एक साथ पेश किए गए. इस बार रेल बजट में जेटली ने कई अहम घोषणाएं की. रेलवे बजट में 1 लाख 31 हजार करोड़ रुपए का फंड दिया गया है.
 
जेटली ने कहा 7 हजार स्टेशनों पर सोलर लाइट लगाई जाएगी.  इसके अलावा अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी सस्ती कर दी जाएगी.  इसके साथ ही अरुण जेटली ने बजट में रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को राहत देते हुए कहा कि IRCTC के जरिए ई-टिकट बुकिंग पर कोई सर्विस चार्ज नहीं देना होगा.
 
 
रेलवे से जुड़ी तीन कंपनिया IRFC, IRCON और IRCTC शेयर बाजार में लिस्ट होंगी. 
 
3500 किलोमीटर नई रेलवे लाइने बिछाई जाएंगी और 500 किलोमीटर नई रेल पटरी बिछाने का लक्ष्य भी तय किया गया है. 
 
2019 तक रेलवे के सभी कोच में बायो टॉयलेट होंगे. 2020 तक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी.
 
 
 
देश में नई मेट्रो रेल नीति तैयार की जाएगी जिससे यूथ के लिए रोजगार बढेंगे.
 
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय रेल सुरक्षा बनाया जाएगा. इसके लिए 1 लाख करोड़ का फंड दिया जाएगा.
 
विकास के लिए 25 स्टेशनों का चयन भी किया जाएगा. 2017-18 में इन स्टेशनों को अवॉर्ड भी दिया जाएगा.
 
 
500 स्टेशनों पर डिफरेंटी एबल्ट फ्रेंडली बनाए जाएंगे. इन स्टेशनों पर एस्केलेटर्स और लिफ्ट्स की सुविधा होगी.
 
दलितों के कल्‍याण के लि 52,393 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है और साथ ही एससी/एसटी और अल्‍पसंख्‍कों का फंड भी बढ़ाया गया है.
 
ट्रेनों में SMS के जरिए ‘क्लीन माई कोच’ का विस्तार करके ‘कोच मित्र’ सेवा शुरू की जाएगी. ये कोचआपके डिब्बे से जुड़ी हर प्रकार की परेशानी को हल करेंगे.
 
रेलवे एक जगह से दूसरी जगह तक इंट्रीगेट ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन भी लाएगा.
 
टूरिज्म और तीर्थयात्रियों के लिए नई ट्रेनों की शुरुआत भी होगी.

ये भी पढ़ें: #Budget2017: IIT, मेडिकल एग्जाम के लिए बनेगी नई बॉडी- अरुण जेटली

Tags