Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किसानों और छोटे व्यापारियों को समर्पित है ये बजट: जयंत सिन्हा

किसानों और छोटे व्यापारियों को समर्पित है ये बजट: जयंत सिन्हा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को बजट पेश किया है. बजट की भाषा समझने में आम आदमी को थोड़ी समस्या होती है, इस बजट को समझाने के लिए इंडिया न्यूज से पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने की खास बातचीत. सिन्हा ने कहा कि यह बजट राजकोषीय मजबूती के साथ-साथ देश में वित्तीय अनुशासन का एक अवसर देता है.

Union Budget 2017, budget session, budget 2017, economic survey, Economic Survey 2017, Jayant Sinha, Rail budget, Rail Budget 2017, Arun Jaitley, parliament, Digital India, income tax department, Government of India
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2017 14:50:22 IST
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को बजट पेश किया है. बजट की भाषा समझने में आम आदमी को थोड़ी समस्या होती है, इस बजट को समझाने के लिए इंडिया न्यूज से पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने की खास बातचीत. सिन्हा ने कहा कि यह बजट राजकोषीय मजबूती के साथ-साथ देश में वित्तीय अनुशासन का एक अवसर देता है. यह एक क्रांतिकारी बजट है और इससे देश में पारदर्शिता आएगी. यह ईमानदार आयकर दाता के लिए फायदेमंद है.
 
 
‘किसानों को समर्पित यह बजट’
इस बजट में सरकारी के कोशिश रही है कि किसानों को हर तरीके से साधन दें. पहले तो हमने श्रृण जो पहले 9 लाख करोड़ हुआ करता था, उसे बढ़ाकर के 10 लाख करोड़ हमारी सरकार ने कर दिया है. मोदी सरकार ने बिजली, सड़क, पानी से संबंधित हर चीज को किसानों तक पहुंचाया है. नरेगा, जो पहले 38 हजार करोड़ से बढ़ाकर 48 हजार करोड़ किया है. यह बजट किसानों को समर्पित है. किसानों के लिए इस बजट ने बहुत कुछ दिया है.
 
 
‘छोटे व्यापारियों को कम देना होगा टैक्स’
जो लोग ज्यादा कमाते हैं और उनकी इनकम की ज्यादा सोर्सेज होते हैं, उन लोगों को तो जिस तरह से वह टैक्स भरना पड़ता है वैसे भरेंगे लेकिन जो लोग कम कमाते हैं जैसे 3, 5 लाख कमाते हैं, उसे 10 से 5 फीसदी कर दिया है. वहां उन लोगों को लाभ मिल रहा है. छोटे व्यापारियों को भी सरकार ने टैक्स से राहत दी है, उन लोगों को टैक्स कम देना होगा.
 
 
‘युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट की योजना’
इस बजट ने ग्रामीण इलाकों को चार लाख करोड़ पंचायत को दिए हैं और ग्रामीण सड़क योजना से योजनाओं से लेकर अनेक योजनाएं वहां लगाई हैं. युवाओं के लिए शिक्षा में सुधार करने की योजना है और स्किल डेवलपमेंट की योजना है. साथ ही युवाओं को रोजगार मिल जाए. इस बजट में हरेक वर्ग को कुछ न कुछ दिया है.
 
(वीडियो में देखें पूरी बातचीत)

 

Tags