Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Punjab Election 2017: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत लगाएगी कांग्रेस, राहुल करेंगे कई जनसभाएं

Punjab Election 2017: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत लगाएगी कांग्रेस, राहुल करेंगे कई जनसभाएं

पंजाब में 4 फरवरी को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. राज्य में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा, और कोई भी पार्टी चुनावी सभाएं या रैलियां नहीं कर पाएगी.

Assembly Election 2017, Punjab Election 2017, Rahul Gandhi, Congress, Congress VP, Arvind Kejriwal, Kissa Kursi Kaa
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2017 04:29:59 IST
चंडीगढ़ : पंजाब में 4 फरवरी को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. राज्य में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा, और कोई भी पार्टी चुनावी सभाएं या रैलियां नहीं कर पाएगी. इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इनके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू भी चुनावी रैली करेंगे.
 
 
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार राहुल आज मुक्तसर जिले में दो और फतेहगढ़ साहिब जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल दोपहर 12 बजे मुक्तसर जिले के गिद्दरबाहा में डोडा की दाना मंडी में जनसभा करेंगे. दोपहर 1.30 बजे मुक्तसर जिले के लंबी में मान सिंह स्टेडियम में जनसभा करेंगे. दोपहर 3.45 बजे फतेहगढ़ साहिब के श्रीहिंद के नई अनाज मंडी में जनसभा करेंगे. 
 
 
राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्दू आज जालंधर में चुनाव प्रचार करेंगे. सिद्दू आज सुबह 11 बजे जालंधर कैंट में कांग्रेस उम्मीदवार परगट सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. बता दें कि परगट सिंह अकाली दल छोड़कर कांग्रेस में आए हैं.

Tags