Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Election 2017: फेल होंगे सारे ऑपिनियन पोल, पांचों राज्यों में बुरी तरह हारेगी BJP : मायावती

UP Election 2017: फेल होंगे सारे ऑपिनियन पोल, पांचों राज्यों में बुरी तरह हारेगी BJP : मायावती

उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 11 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बुलन्दशहर में रैली को संबोधित किया. मायावती की बुलन्दशहर रैली में लाखों लोगों के पहुंचने की बात कही जा रही है.

BSP, Mayawati, UP Election 2017, Assembly Election 2017, Kissa Kursi Kaa, Buland Shahr Rally, Buland Shahr
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2017 08:56:12 IST
बुलन्दशहर : उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 11 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बुलन्दशहर में रैली को संबोधित किया. मायावती की बुलन्दशहर रैली में लाखों लोगों के पहुंचने की बात कही जा रही है. बुलन्दशहर के माटगढ़ी के निकट अढौली के मैदान में रैली आयोजित की गई. इस रैली में मायावती केंद्र की बीजेपी सरकार और राज्य की समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसीं. 
 
 
बुलन्दशहर रैली के दौरान मायावती ने बीजेपी-सपा पर जमकर निशाना साधा. रैली के दौरान मायावती ने कहा कि बीजेपी की मानसिकता हमेशा से दलित विरोधी रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनने पर सभी अपराधियों की जगह केवल जेल होगी. मायावती ने कहा कि दिल्ली और बिहार चुनाव की तरह से सारे ऑपिनियन पोल फेल हो जाएंगे. और बीजेपी पांचों राज्यों में बुरी तरह से चुनाव हारेगी.
 
ये भी पढ़ें- मेरा घर एक मंदिर की तरह है इसलिए जूते पहनकर अंदर आने की अनुमति नहीं : मायावती
 
1 फरवरी को केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के देश की आम जनता के लिए कुछ नहीं था. साथ ही नोटबंदी से परेशान जनता के लिए भी बजट में कोई राहत नहीं थी. 
 
ये भी पढ़ें- मौके मिलते ही दलितों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म कर देगी बीजेपी: मायावती
 
बता दें कि मायावती आज की दूसरी रैली को हाथरस के के बांगला इन्टर कॉलेज के मैदान में संबोधित करेंगी. वहीं 3 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री मुजफ्फरनगर व एटा जिले में दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी. 3 फरवरी को मायावती की पहली चुनावी जनसभा मुजफ्फरनगर ज़िले में नुमाइश ग्राउण्ड, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में होगी. जबकि एटा ज़िले के सैनिक पड़ाव मैदान (नुमाइश ग्राउण्ड), जी.टी. रोड, एटा में आयोजित होगी.

Tags