Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM के बयान पर अखिलेश का पलटवार, कहा- आता है हवा के विपरीत साईकिल चलाने का हुनर

PM के बयान पर अखिलेश का पलटवार, कहा- आता है हवा के विपरीत साईकिल चलाने का हुनर

यूपी इन दिनों पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा हुई है. आरोपों-प्रत्यारोपों से अखबार भरे पड़े हैं. हर रोज चुनावी सभाएं हो रही हैं.

Samajwadis know how to ride Cycle against the wind Remark Made by PM
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2017 18:23:59 IST
सीतापुर: यूपी इन दिनों पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा हुई है. आरोपों-प्रत्यारोपों से अखबार भरे पड़े हैं. हर रोज चुनावी सभाएं हो रही हैं. अलीगढ़ में ऐसी ही एक चुनावी सभा में पीएम मोदी ने सूबे की अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में अब बीजेपी की हवा चल रही है और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लग रहा है कि इस आंधी में वो कहीं उड़ ना जाएं. 
 
पीएम के टिप्पणी का अखिलेश यादव ने भी जोरदार जवाब दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के हवा के खिलाफ साईकिल चलाने का हुनर बहुत अच्छी तरह आता है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर पीएम मोदी को लगता है कि यूपी में हवा तेज है तो उन्हें पंजाब में भी महसूस होता होगा कि हवा तेज है. 
 
प्रदेश में कानून व्यवस्था पर पीएम के बयान का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भगवान जाने पीएम क्राइम के आंकड़े कहां से लाते हैं, उन्हें कम से कम आंकड़े तो जनता के सामने सही रखने चाहिए. 

Tags