Inkhabar

एयरसेल मैक्सिस डील : आनंद ग्रोवर ने SC से वापिस ली याचिका

नई दिल्ली : एयरसेल मैक्सिस डील मामले में एक नया मोड़ आ गया है. आज की सुनवाई में इस मामले के स्पेशल प्राक्सीक्यूटर आनंद ग्रोवर ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली हा. इस दौरान ग्रोवर ने कहा कि ये असमंजस बना है कि 2G कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दें या […]

Aircel‬, ‪Maxis Communications‬, ‪2G spectrum scam‬‬, Supreme Court, Ananda Grover, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2017 06:24:24 IST
नई दिल्ली : एयरसेल मैक्सिस डील मामले में एक नया मोड़ आ गया है. आज की सुनवाई में इस मामले के स्पेशल प्राक्सीक्यूटर आनंद ग्रोवर ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली हा. इस दौरान ग्रोवर ने कहा कि ये असमंजस बना है कि 2G कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दें या सुप्रीम कोर्ट में. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये हम नहीं बता सकते कि आप कहां जाएं?
 
 
बता दें कि ग्रोवर ने मांग की थी कि स्पेशल कोर्ट ने इस केस में कई तथ्यों पर गौर नहीं किया और कानूम के तहत प्रक्रिया भी नहीं अपनाई. जिन आरोपियों को आरोपमुक्त किया उनसे नियम के तहत बेल भी नहीं भरवाया. ये बेल बांड भरवाया जाए. साथ ही ED द्वारा सीज मारन बंधुओं की संपत्ति को भी रिलीज करने से रोका जाए.
 
पटियाला हाउस की स्पेशल कोर्ट के एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में पूर्व टेलीकाम मंत्री दयानिधि मारन समेत सभी आरोपियों को आरोपमुक्त करने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई थी.

Tags