Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी के बयान पर कांग्रेस का हंगामा, मनमोहन सिंह ने साधे रखी चुप्पी

PM मोदी के बयान पर कांग्रेस का हंगामा, मनमोहन सिंह ने साधे रखी चुप्पी

पीएम मोदी के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया है. कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी के बयान की निंदा की है.

p chidambaram, congress, narendra modi, manmohan singh, rajya sabha, parliament
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2017 14:17:26 IST
नई दिल्ली : पीएम मोदी के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया है. कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी के बयान की निंदा की है. 
 
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, ‘हमने विरोध के तौर पर वॉकआउट किया. ऐसी कठोर और अपमानजनक टिप्पणियां स्वीकार्य नहीं हैं. किसी प्रधानमंत्री ने पूर्व पीएम को लेकर ऐसा बयान नहीं दिया है.’
 
हालांकि, पीएम मोदी के बयान पर मनमोहन सिंह ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया ​है. बता दें कि आज पीएम मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को नोटबंदी विरोध पर आड़े हाथों लिया.
 
 
क्या कहा पीएम मोदी ने 
इस बीच पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि करीब 30-35 साल से भारत के आर्थिक निर्णयों के साथ उनका (मनमोहन सिंह) सीधा संबंध रहा है. इस बीच आए घोटालों में उन पर एक भी दाग नहीं लगा. बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना केवल डॉ. साहब ही जानते हैं. ये उनमें अजब ही कला है. 
 
पीएम मोदी के इस बयान के बाद ही राज्यसभा में हंगामा हो गया. कांग्रेस उनके बयान का विरोध करने लगी और राज्यसभा से वाकआउट कर दिया. इसके बाद पीएम ने कहा कि विपक्ष अगर मर्यादा लांघता है, तो सुनने की भी ताकत रखे. लूट जैसे शब्द का इस्तेमाल करने वाले सुनना भी सीखें. 
 

 

Tags