Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अयोध्या में जो भी होगा वह राम भक्त ही करेंगे: योगी आदित्यनाथ

अयोध्या में जो भी होगा वह राम भक्त ही करेंगे: योगी आदित्यनाथ

बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर राम मंदिर मुद्दे को हवा देते हुए कहा कि अयोध्य़ा में जो हुआ वह राम भक्तों ने किया और आगे जो होगा वो राम भक्त ही करेंगे. आदित्यनाथ ने सपा परिवार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने एक दिन कहा था कि एसपी परिवार केवल हाई प्रोफाइल ड्रामा कर रहा है. इसके अलावा कुछ नहीं है.

Lucknow, UP election 2017, Election 2017, Yogi Adityanath, Ram mandir, Ayodhya, Samajwadi Family, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2017 17:54:37 IST
लखनऊ: बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर राम मंदिर मुद्दे को हवा देते हुए कहा कि अयोध्या में जो हुआ वह राम भक्तों ने किया और आगे जो होगा वो राम भक्त ही करेंगे. आदित्यनाथ ने सपा परिवार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने एक दिन कहा था कि एसपी परिवार केवल हाई प्रोफाइल ड्रामा कर रहा है. इसके अलावा कुछ नहीं है.
 
 
योगी ने बुधवार को लखनऊ के बीजेपी कार्यालय में कहा कि उत्तर प्रदेष देश का सबसे बड़ा राज्य है. यहां के नागरिकों को हर प्रकार से सुरक्षा देने और बदहाल प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी को हर हाल में लाना ही होगा. हम लोगों ने हमेशा से ही शोषण के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं तो हम लोगों को साम्प्रदायिक कहा जाता है. उन्होंने कहा क‌ि हम पश्चिमी यूपी को कश्मीर कभी नहीं बनने देंगे.
 
 
बीजेपी सांसद ने कहा कि यूपी में किसान आत्महत्या करने के ल‌िए मजबूर हो गए हैं. यहां के नौजवान रोजगार के चलते पलायन कर रहे हैं, भूख से मौतें हो रही हैं. अब उत्तर प्रदेश को कुशासन से मुक्ति दिलाने की आवश्यक है. बीजेपी की सरकार आने पर महिलाओं को सौ फीसदी सुरक्षा दी जाएगी और नौजवानों को पलायन करने से रोका जाएगा.

Tags