Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आजम खान के फिर बिगड़े बोल, अमर सिंह के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी

आजम खान के फिर बिगड़े बोल, अमर सिंह के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने एक बार फिर मर्यादा तोड़ी है. चुनावी रैली में आजम खान ने अमर सिंह पर शर्मनाक बयान दिया है. आजम ने हमेशा की तरह अमर सिंह को दलाल पुकारते हुए अपने गुस्से का इजहार किया और मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जानते हो जैसी इस दल्ले की खाल मैंने खींची है किसी ने नहीं खींची.

Election 2017, SP, Azam Khan, Amar Singh, Dalla, BJP, Narendra Modi, Akhilesh Yadav, Akhilesh Government, UP election 2017
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2017 13:57:42 IST
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने एक बार फिर मर्यादा तोड़ी है. चुनावी रैली में आजम खान ने अमर सिंह पर शर्मनाक बयान दिया है. आजम ने हमेशा की तरह अमर सिंह को दलाल पुकारते हुए अपने गुस्से का इजहार किया और मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जानते हो जैसी इस दल्ले की खाल मैंने खींची है किसी ने नहीं खींची.
 
 
‘दल्ले से चैनल वाले मेरे बारे में पूछते रहते हो’
आजम ने कहा इस दल्ले को इसकी औकात और हैसियत में भी मैंने ही रखा है और दल्ले का लकब भी मैंने ही दिया है. ये जहां भी जाता है चैनल वाले इसे जलील करने के लिए कहते हैं कि आजम खां तुम्हें दल्ला क्यों कहते हैं. तो उसने कहा कि मै सांड हूं तो मैंने कहा कि है तो जानवर ही. सांड की खूबी होती है जंगल में कोई खेत नहीं देखता कहीं भी मुंह मार देता है. 
 
 
‘जानवर घर के आगे बैठा रहता है’
आजम ने आगे कही कि फिर सांड की डण्डों से पिटाई कर खोड़ में बंद किया जाता है. मैंने मशविरा दिया है कि एक सांड एक वफादार जानवर होता है जो घर के आगे बैठा रहता है वही बन गया होता. कम से कम से मेम साहब पुचकार तो लेतीं थकी थकाई आम्रपाली से आतीं तो बालों पर हाथ फेर लेतीं. बताओ बने भी सांड बने.
 
 
PM मोदी पर साधा निशाना
आजम खां ने एक बार फिर पीएम मोदी पर सवाल दागते हुए कहा कि बताओ कहां हैं अच्छे दिन ?. वोटों के लिए भाई ने भाई का कत्ल कर दिया. मैं बिजनौर गया था वहां एक हत्या हो गई इस पर हमने सीबीआई जांच की मांग की है. वजीरे आजम और वजीरे आला से सीबीआई जांच के लिए और पुलिस से 15 तारीख से पहले इस जांच को खुल जाने को कहा है. वो भी वहां की एमएलए रूचि वीरा को हराने के लिए, अरे तुम कैसे लोग हो सियासत से नफरत करने लगेंगे लोग. यह मत करो.

Tags