Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा-पैसे छुपा लो वरना गब्बर आ जाएगा

राहुल ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा-पैसे छुपा लो वरना गब्बर आ जाएगा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को प्रधानमंत्री की नोटबंदी की मुहीम पर चुटकी ली. उन्होंने पीएम की तुलना शोले फिल्म के विलन गब्बर से करते हुए लोगों से कहा अपने-अपने पैसे छुपा लो नहीं तो गब्ब आ जाएगा.

Rahul Gandhi, PM Modi, Gabbar, demonetisation, farmers, suicide, Prime Minister, Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2017 18:09:42 IST
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को प्रधानमंत्री की नोटबंदी की मुहीम पर चुटकी ली. उन्होंने पीएम की तुलना शोले फिल्म के विलन गब्बर से करते हुए लोगों से कहा अपने-अपने पैसे छुपा लो नहीं तो गब्ब आ जाएगा.
 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले की वजह से 150 लोगों की जान चली गई और किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा. 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रूपये का लोन माफ किया था और पीएम मोदी ने भी इसी तरह के वादे लोकसभा चुनाव के दौरान किए थे. राहुल गांधी ने कहा कि देश में सिर्फ 50 ऐसे परिवार हैं जो काला धन है. 
 
पीएम के 56 इंच के बयान पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 56 इंच के सीने वाले पीएम ना तो विदेशों से काला धन ला पाए ना ही लोगों के अकाउंट में 15 लाख रूपये आए. बल्कि उन्होंने देशभर के गरीब लोगों को अपने ही पैसों के लिए लाइन में खड़ा कर दिया. 
 

Tags