Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गायत्री प्रजापति की मुश्किलें बढ़ी, यौन उत्पीड़न मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज

गायत्री प्रजापति की मुश्किलें बढ़ी, यौन उत्पीड़न मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज

सपा सरकार में मंत्री और अमेठी सीट से सपा के उम्मीदवार गायत्री प्रजापति के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गायत्री प्रजापति के खिलाफ रेप और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज हो गया है.

FIR, UP minister, Gayatri Prajapati, Samajwadi party, Akhilesh Yadav, Supreme Court
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2017 16:05:18 IST
लखनऊ: सपा सरकार में मंत्री और अमेठी सीट से सपा के उम्मीदवार गायत्री प्रजापति के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गायत्री प्रजापति के खिलाफ रेप और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज हो गया है. पुलिस ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में गायत्री प्रजापति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. गायत्री और उनके साथियों पर आईपीसी की विभन्न धाराओं और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया. 
 
 
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ही यूपी पुलिस को फटकार लगाते हुए मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर यूपी सरकार से आठ हफ्तों के भीतर जवाब मांगा है. दरअसल 35 वर्षीय पीड़िता ने मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज न होने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
 
पीड़िता के मुताबिक उसके साथ गैंगरेप हुआ और उसकी बेटी का भी यौन उत्पीड़न किया गया. इससे पहले भी गायत्री प्रजापति के खिलाफ कुछ महीने पहले एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.  

Tags