Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शिवसेना ने 84 वहीं BJP ने 82 सीटों पर जीत दर्ज की, 1 सीट का फैसला लॉटरी से हुआ

शिवसेना ने 84 वहीं BJP ने 82 सीटों पर जीत दर्ज की, 1 सीट का फैसला लॉटरी से हुआ

देश की सबसे बड़ी नगरपालिका मानी जाने वाली बीएमसी में इस बार किसी को भी बहुमत नहीं मिला है. पूरे दिन बीजेपी से काफी बढ़त लेने के बाद शाम तक शिवसेना-84 सीटों पर ही सिमट गई वहीं बीजेपी के खाते में-82 सीटे आई हैं. इस सीट का फैसला लॉटरी से हुआ था.

BMC Elections 2017 Results, Congress, Devendra Fadnavis, BJP, Atul Shah, Municipal Commissioner, Lottery
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2017 14:26:06 IST
मुंबई: देश की सबसे बड़ी नगरपालिका मानी जाने वाली बीएमसी में इस बार किसी को भी बहुमत नहीं मिला है. पूरे दिन बीजेपी से काफी बढ़त लेने के बाद शाम तक शिवसेना-84 सीटों पर ही सिमट गई वहीं बीजेपी के खाते में-82 सीटे आई हैं. इस सीट का फैसला लॉटरी से हुआ था.
 
दरअसल वॉर्ड नं 220 से बीजेपी के अतुश शाह और शिवसेना के सुरेंद्र बागलकर को बराबर वोट मिले थे. ऐसे में कोई नतीजा न निकलने पर इस सीट का फैसला लॉटरी से किया गया. जिसका फायदा बीजेपी के अतुल शाह को मिला था और वह इस सीट से जीत गए. जिससे बीजेपी की संख्या 82 हो गई. 
 
 
कांग्रेस इन दोनों पार्टियों के झगड़े के बाद भी कुछ खास नहीं कर पाई है और मात्र 31 सीटें ही जीत पाई है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के खाते में सिर्फ 7 सीटें आई हैं जबकि शरद पवार की पार्टी एनसीपी को 10 ही सीटें आई हैं. मुंबई नगर निगम की 227 सीटों में से 226 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. मुंबई महानगर पालिका का हर साल का बजट करीब 35,000 करोड़ रुपए है. यह देश की सबसे अमीर महानगर पालिका है.
 
 
शिवसेना जाएगी बीजेपी के साथ ?
इस तरह के नतीजे के बाद क्या बीजेपी और शिवसेना मुंबई नगर में कब्जे के लिए गठबंधन करेंगी,  यह सवाल खड़ा हो गया है.
 
हालांकि दोपहर में जब शिवसेना बहुमत की ओर बढ़ रही थी तो संजय राउत ने कहा था कि भविष्य में अब बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं होगा.
 
बहुमत के लिए 114 सीटें चाहिए. ऐसे में या तो शिवसेना कांग्रेस से गठबंधन या फिर बीजेपी को समझौता करना पड़ेगा.

Tags