Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किस्सा कुर्सी का: इस बार कैसी सरकार चाहती है गोरखपुर की जनता?

किस्सा कुर्सी का: इस बार कैसी सरकार चाहती है गोरखपुर की जनता?

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर बाबा गोरखनाथ की वजह से उत्तर प्रदेश का प्रमुख शहर माना जाता है. यहां लोगों की श्रद्धा, भक्ति, आस्था और कई परंपराएं जुड़ी हुई हैं. नेपाल के राजा भी इसी पीठ को मानते हैं. इस क्षेत्र को कौशलपुर का एक महान शहर माना जाता है.

Election 2017, Gorakhpur, UP election 2017, UP Assembly election 2017, Kissa Kursi Kaa, BSP, BJP, SP, Congress, Uttar Pradesh, SP-Congress alliance, Akhilesh Yadav, Narendra Modi, Mulayam Singh, Rahul Gandhi, Kissa Kursi Ka, Deepak Chaurasia
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2017 18:06:47 IST
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर बाबा गोरखनाथ की वजह से उत्तर प्रदेश का प्रमुख शहर माना जाता है. यहां लोगों की श्रद्धा, भक्ति, आस्था और कई परंपराएं जुड़ी हुई हैं. नेपाल के राजा भी इसी पीठ को मानते हैं. इस क्षेत्र को कौशलपुर का एक महान शहर माना जाता है. सवाल ये है जब लोकतंत्र की बयार बह रही है तो क्या गोरखपुर का विकास हो रहा है या नहीं. 
 
उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च तक 7 चरणों में चुनाव होंगे. 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी. चुनाव की तैयारियों में बीजेपी, बीएसपी, सपा और कांग्रेस पूरी तरह से जुट गई हैं. इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम किस्सा कुर्सी का में देखिए गोरखपुर में चुनाव को लेकर क्या सोचते हैं लोग. 
 
जनता की तकलीफें, जनता के मुद्दे और उनकी समस्याएं. इन पर नेता वादे तो खूब करते हैं, लेकिन अमल बहुत कम होता है, मतलब दस में से सिर्फ एक या दो फीसदी. चुनाव आता है, तो वही मुद्दे हवा में तैरने लगते हैं. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags