Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी की मऊ रैली पर आतंकी हमले का खतरा, खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट

PM मोदी की मऊ रैली पर आतंकी हमले का खतरा, खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली से पहले खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. इस रैली में पीएम मोदी की जान को आतंकवादियों से खतरा बताया गया है. एडिशनल डीजीपी ने कहा है कि पीएम पर विस्फोटकों और रॉकेट लॉन्चर से भरे वाहन के जरिए हमला हो सकता है.

Elections 2017, Mau, PM Narendra Modi, Terrorist Threat, Modi Government, Mau Rally, Terrorist Attack, Varanasi, UP Election 2017
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2017 16:04:35 IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली से पहले खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. इस रैली में पीएम मोदी की जान को आतंकवादियों से खतरा बताया गया है. एडिशनल डीजीपी ने कहा है कि पीएम पर विस्फोटकों और रॉकेट लॉन्चर से भरे वाहन के जरिए हमला हो सकता है. बताया जा रहा है कि लश्कर और आईएस जैसे आतंकी संगठन पीएम मोदी पर हमला कर सकते हैं.
 
 
पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एसपीजी कमांडो ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड को अपनी सुरक्षा में ले लिया है. रविवार को एडिशनल डीजीपी सुरक्षा भावेश सिंह ने कार्यक्रम स्थल भुजौटी में पुलिसकर्मियों के साथ कार्यक्रम की ब्रीफिंग की. इस दौरान सभी पुलिस वालों को ड्यूटी के दौरान आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं और उनकी बारीकियों के बारे में बताया.
 
 
अधिकारियों ने पुलिस को हिदायत दी कि कोई भी गलती कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान पीएम के कार्यक्रम पर आतंकी हमले को लेकर भी अलर्ट रहने की हिदायत दी.
 
 
मिली जानकारी के अनुसार पीएम को हरेन पांड्या पूर्व गृहमंत्री, गुजरात की हत्या में अभियुक्तों से भी खतरा है. रसूलपती और उसके दो सहयोगी, पाकिस्तान में बैठे हैं. ये लोग वह राकेट लांचर से या विस्फोटक से भरे वाहनों से पीएम मोदी के काफिले पर हमला करने की योजना बना रहे है. इस तरह के इनपुट मिल रहे हैं.

Tags