Inkhabar

ABVP जैसे किसी भी संगठन से नहीं डरती हूं : गुरमेहर कौर

एबीवीपी का विरोध कर सुर्खियों में आई दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर का कहना है कि वो एबीवीपी जैसे किसी भी संगठन से ना तो डरती है और ना ही वो उनके सामने झुकेंगी. गुरमेहर कौर ने कहा कि मेरे पापा ने देश की रक्षा की खातिर अपने सीने पर गोली खाई थी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2017 07:41:14 IST
नई दिल्ली : एबीवीपी का विरोध कर सुर्खियों में आई दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर का कहना है कि वो एबीवीपी जैसे किसी भी संगठन से ना तो डरती है और ना ही वो उनके सामने झुकेंगी. गुरमेहर कौर ने कहा कि मेरे पापा ने देश की रक्षा की खातिर अपने सीने पर गोली खाई थी. जिसके लिेए मैं भी तैयार हूं. 
 
 
रामजस कॉलेज में एबीवीपी द्वारा मचाए गए बवाल पर बोलते हुए कौर ने कहा कि प्रशासन को एबीवीपी जैसे किसी भी संगठन को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं देनी चाहिए. गुरमेहर ने कहा कि वो अपने देश और देशवासियों से प्यार करती हैं. साथ ही वो फ्रीडम ऑफ स्पीच का समर्थन करती है.  
 
 
इस दौरान गुरमेहर ने कहा कि उपद्रवियों ने पत्थर किसी उमर खालिद या गुरमेहर कौर पर नहीं फैंके थे, ये पत्थर छात्रों पर फैंके गए थे, जोकि वहां मौजूद थे. ये घटना निंदनीय हैं.

Tags