Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रामजस कॉलेज मामला: ABVP के छात्रों ने निकाला ‘तिरंगा मार्च’

रामजस कॉलेज मामला: ABVP के छात्रों ने निकाला ‘तिरंगा मार्च’

राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में जेएनयू के छात्र और देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद के सेमीनार रद्द होने के बाद उपजा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र तिरंगा मार्च के साथ सड़कों पर आ गए हैं.

Ramjas College, ABVP, Delhi University, Tiranga March, ABVP Tiranga March, AISA, JNUSU, Narendra Modi, BJP, RSS, Congress
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2017 13:12:59 IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में जेएनयू के छात्र और देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद के सेमीनार रद्द होने के बाद उपजा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र तिरंगा मार्च के साथ सड़कों पर आ गए हैं. इस मार्च के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की गई कि डीयू के छात्र राष्ट्रवाद के साथ हैं.
 
 
ये मार्च देश के नाम है, तिरंगा मार्च रामजस कॉलेज से आर्ट्स फैकल्टी तक निकाला गया. मार्च फॉर नेशन के नारे के साथ ये मार्च दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन यानी डूसू की अगुवाई में निकाला गया. एबीवीपी ने इस मौके पर कहा कि वो भारत-विरोधी नारे’ लगाने वाले ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जेएनयू में जो कुछ भी हुआ, वह हम रामजस कॉलेज में नहीं होने देंगे.
 
 
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में जेएनयू के छात्र उमर खालिद और शेहला राशिद को एक सेमिनार में संबोधित करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन एबीवीपी के विरोध के चलते कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा. इस घटना के एक दिन बाद रामजस कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने आए आइसा के छात्रों की एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई थी. 
 
 
उमर खालिद को पिछले साल कथित तौर पर भारत विरोधी नारेबाजी के लिए देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वैसे, ये सिलसिला अभी थमा नहीं है क्योंकि कल यानी मंगलवार को आइसा, एसएफआई समेत कई वामपंथी छात्र संगठन भी मार्च निकालने की तैयारी में हैं.

Tags