Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बैंकों से कैश निकालना पड़ेगा महंगा, 5वीं बार से 150 रूपये देना होगा चार्ज

बैंकों से कैश निकालना पड़ेगा महंगा, 5वीं बार से 150 रूपये देना होगा चार्ज

बैंकों से कैश निकालना अब महंगा हो गया है. एक मार्च से एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने कैश ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगाना शुरू कर दिया है.

Demonetisation, Fine, Cash Translation, Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, Service Chanrge
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2017 18:17:56 IST

नई दिल्ली:  बैंकों से कैश निकालना अब महंगा हो गया है. एक मार्च से एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने कैश ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगाना शुरू कर दिया है. एक महीने में चार बार मुफ्त लेन-देन के बाद अगर आप पांचवी बार बैंक से पैसे निकालेंगे तो बैंक आपसे 150 रूपये का चार्ज वसूल करेगा.

माना जा रहा है कि कैशलैस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया गया है.
 
 
एचडीएफसी बैंक ने अपने सर्कुलर में कहा है कि पहले चार ट्रांजेक्शन मुफ्त होंगे लेकिन इसके बाद हर बार ट्रांजेक्शन करने पर 150 रूपये फाइन के अलावा सैक्स और सैस वसूला जाएगा. थर्ड पार्टी कैश ट्रांजेक्शन की सीमा को भी प्रतिदिन 25000 रूपये तक तय कर दिय गया है.
 
 
आईसीआईसीआई बैंक ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि महीने में चार लेन-देन मुफ्त रहेंगे. इसके बाद प्रति हजार पांच रूपये का चार्ज वसूला जाएगा जो महीने में न्यूनतम 150 रूपये तक हो सकता है. 
 
 
एक्सिस बैंक ने पहली पांच ट्रांजेक्शन या फिर दस लाख रूपये तक नगदी जमा या निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगाया है. इसके बाद 5 रूपये प्रति हजार के हिसाब से चार्ज लगाया जाएगा.
 
 

Tags