Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गायत्री प्रजापति रेप केस में पीड़िता को मिली जान से मारने की धमकी !

गायत्री प्रजापति रेप केस में पीड़िता को मिली जान से मारने की धमकी !

समाजवादी पार्टी नेता और अखिलेश यादव कैबिनेट में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ रेप केस की जांच शुरू हो चुकी है. अब गायत्री प्रजापति के रेप मामले में पीड़ित महिला के वकील ने आरोप लगाया है कि पीड़ित महिला और उसकी बेटी की जान को खतरा है.

Gayatri Prajapati, rape case, Samajwadi Party, aiims, Uttar Pradesh News
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2017 16:30:07 IST
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी नेता और अखिलेश यादव कैबिनेट में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ रेप केस की जांच शुरू हो चुकी है. अब गायत्री प्रजापति के रेप मामले में पीड़ित महिला के वकील ने आरोप लगाया है कि पीड़ित महिला और उसकी बेटी की जान को खतरा है.
 
पीड़ित महिला की बेटी इस वक्त AIIMS में एडमिट है और उसकी देखभाल महिला का भाई कर रहा है. गुरुवार को इस केस की आईओ AIIMS में पीड़िता और उसकी बेटी का बयान लेने पहुची थी. जिसके बाद महिला के वकील ने आरोप लगाया है कि केस की आईओ अमिता सिंह ने पीड़ित महिला और उसकी बेटी को धमकाया है और जान से मारने की धमकी भी दी है.
 
ये है मामला
बता दें कि एक महिला ने यूपी सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला का ये भी कहना था कि प्रजापति ने उसकी नाबालिक बेटी के साथ भी रेप करने की कोशिश की थी. यूपी पुलिस ने जब मामला दर्ज नही किया तो महिला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तब जाकर इस मामले में FIR दर्ज हुई. 

Tags