जम्मू-कश्मीर : आंतकियों के हौसलें दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है जिस वजह से आए दिन जम्मू-कश्मीर में हमले की खबरें सामने आती रहती है, हाल ही में पुलवामा इलाके में सेना के एक काफिले पर ग्रेनेड फैंके जाने की खबर सामने आई है.
सुरक्षा बलों के काफिले पर ग्रेनेड से हमला किया गया है, इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हमला पुलवामा के मुरान चौक पर हुआ जोकि काफी भीड़भाड़ वाला इलाकों में से एक है.
इस हमले के बाद सेना ने सुरक्षा बढ़ा दी और पूरे इलाके को घेर लिया है. इसी के साथ सेना ने सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है. गौरतलब है की कुछ समय पहले भी जवानों के उपर इसी तरह का हमला हुआ था जिसमें 4 जवान शहीद हो गए थे.