नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज सवाल ये कि कहां हैं अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति. गायत्री प्रजापति पर एक नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया था. मामला पुलिस तक पहुंच चुका था, बावजूद इसके गायत्री प्रजापति चुनाव में प्रचार करते रहे और सिर्फ़ वही प्रचार नहीं करते रहे बल्कि उनकी सीट पर प्रचार करने के लिए अखिलेश यादव भी पहुंचे.
लेकिन जब मामला अदालत तक पहुंचा तो गायत्री प्रजापति गायब हो गए. दूसरे शब्दों में कहिए तो वो फरार हो गए. यूपी पुलिस कह रही है कि ढूंढे नहीं मिल रहे गायत्री प्रजापति. आज़म खान की भैसों तक को ढूंढ निकालने वाली यूपी पुलिस को नेता जी नहीं मिल रहे. विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)