Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कानपुर-उन्नाव से पकड़े गए संदिग्धों के पिता ने कहा- नहीं दिए ऐसे संस्कार, ईमानदारी से जांच हो

कानपुर-उन्नाव से पकड़े गए संदिग्धों के पिता ने कहा- नहीं दिए ऐसे संस्कार, ईमानदारी से जांच हो

कानपुर. कानपुर और उन्नाव से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी फैजल-इमरा के पिता नसीम अहमद ने कहा है कि उनके बेटे पूरी तरह निर्दोष हैं.

Kanpur, Faisal Father,  Lucknow, terrorist attack, ATS, ATS Encounter,  Thakurganj, ISIS,  National News, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh hindi news, LIU, UP Police, Kanpur, Faisal Father,
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2017 09:40:18 IST
कानपुर. कानपुर और उन्नाव से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी फैजल-इमरा के पिता नसीम अहमद ने कहा है कि उनके बेटे पूरी तरह निर्दोष हैं.
पिता नसीम अहमद ने कहा है कि उनके बेटों के ऐसे संस्कार नही हैं और उन्होंने खुद ऐसा कभी किया है. उन्होंने कहा है कि पता नहीं किस आधार पर उनके बेटों को पकड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि उनके बेटे हर तरह का साहित्य पढ़ते हैं. हालांकि नसीम अहमद ने यह भी जानकारी दी गई कि उनके लखनऊ में मारा गया सैफुल्लाह उनका भतीजा था लेकिन उससे कोई रिश्ता नहीं था.
वहीं बेटों के पकड़े जाने पर नसीम अहमद ने कहा कि पूरे मामले की जांच ईमानदारी से होनी चाहिए. गौरतलब है कि भोपाल-उन्नाव पैसेंजर में हुए बम धमाके के बाद होशंगाबाद से तीन आतंकियों को पकड़ा गया था.
पूछताछ में इन आतंकियों ने सैफुल्लाह, फैजल और इमरान के बारे में जानकारी दी थी. उसके बाद लखनऊ में हुए एन्काउंटर में सैफुल्लाह को मार गिराया गया था.
जबकि फैजल को कानपुर के चकेरी इलाके से और उन्नाव से इमरान को गिरफ्तार किया गया था. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इन आतंकियों को बड़ा प्लान था.
27 मार्च को बाराबंकी में धमाका करने की साजिश रची थी जबकि यूपी के कई शिया धार्मिक स्थल भी इनके निशाने पर थे.
 

Tags