पंजाब : 117 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों में पंजाब की जनता ने पिछले दस साल से सत्ता में रही अकाली दल-बीजेपी गठबंधन में बदलाव चाहते हुए इस बार कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब विधानसभा चुनावों में कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस की जीत और उनके 75वें जन्मदिवस के मौके पर उन्हें बधाई दी है. 10 साल बाद कांग्रेस पंजाब की सत्ता पर कब्जा करने में कामयाब रही और कैप्टन अमरिंदर सिंह 51000 वोटों के साथ पटियाला से विजयी हुए हैं.
गौरतलब है की विजयी होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल दोपहर 2 बजे सीएलपी मीटिंग करने का ऐलान भी कर दिया है. बता दें की पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सीएम प्रत्याशी कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और पूरी बागडोर उनके हाथ में सौंपी थी.