Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP-उत्तराखंड में BJP ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोवा-मणिपुर में कांटे की टक्कर, पंजाब ने पकड़ा कांग्रेस का ‘हाथ’

UP-उत्तराखंड में BJP ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोवा-मणिपुर में कांटे की टक्कर, पंजाब ने पकड़ा कांग्रेस का ‘हाथ’

भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जिस तरह से प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है उससे साफ जाहिर के विधानसभा चुनाव में सभी तरह के जातीय और क्षेत्रीय समीकरण टूट गए हैं.

UP Election 2017 Result Live, Election 2017, BJP, SP, Congress, BSP, AAP, Goa Election 2017, Punjab Election 2017, uttarakhand election 2017, Manipur Election 2017
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2017 09:20:38 IST
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जिस तरह से प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है उससे साफ जाहिर के विधानसभा चुनाव में सभी तरह के जातीय और क्षेत्रीय समीकरण टूट गए हैं. गोवा और मणिपुर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है और पंजाब में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. 
 
 
उत्तर प्रदेश
अंतिम चरण के रुझानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 403 में से बीजेपी को 317, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को 63, बसपा को 17 और अन्य के खाते में 6 सीटें गई हैं.
 
 
उत्तराखंड
अंतिम चरण के रुझानों के मुताबिक उत्तराखंड की 70 सीटों में से बीजेपी को 56, कांग्रेस 12 और अन्य के खाते में 2 सीटें गई हैं. 
 
 
पंजाब
रुझानों के मुताबिक पंजाब की 117 में से कांग्रेस को 77, अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को 17, AAP को 21 और अन्य के खाते में 2 सीटें गई हैं. 
 
 
गोवा
गोवा की 40 में से अभी 34 सीटों के ही रुझान आए हुए हैं. जिसमें दोनों पार्टियों के बीच कांटे टक्कर चल रही है. बीजेपी को 11, कांग्रेस को 13, AAP को 0 और अन्य के खाते में 10 सीटें गई हैं.
 
 
मणिपुर
मणिपुर की 60 सीटों में से अभी 48 सीटों के ही रुछान आए हुए हैं. कांग्रेस को 21, बीजेपी को 19, TC  को 0 और अन्य के खाते में 8 सीटें गई हुई हैं.

Tags