Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनाव आयोग ने मायावती-केजरीवाल के आरोपों को बताया बेबुनियाद, कहा- EVM से छेड़छाड़ का सवाल ही नहीं

चुनाव आयोग ने मायावती-केजरीवाल के आरोपों को बताया बेबुनियाद, कहा- EVM से छेड़छाड़ का सवाल ही नहीं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने वाली बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और पंजाब चुनाव में आप की हार पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने EVM में गड़बड़ी की बात कही थी. दोनों नेताओं के इस बयान पर चुनाव आयोग ने नाराजगी जताई है.

Election Commission of India, Mayawati, Arvind Kejriwal, EVM, UP Election 2017, Election 2017, Assembly election 2017, BSP, BJP, Politics news, National news, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2017 14:40:24 IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने वाली बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और पंजाब चुनाव में आप की हार पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने EVM में गड़बड़ी की बात कही थी. दोनों नेताओं के इस बयान पर चुनाव आयोग ने नाराजगी जताई है.
 
 
चुनाव आयोग ने बयान जारी करते हुए कहा कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ का सवाल ही पैदा नहीं होता है. चुनाव आयोग ने मायावती के चुनाव में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ वाले बयान की निंदा की और इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. 
 
 
चुनाव परिणाम चौंकाने वाले
बता दें कि चुनाव में शर्मनाक हार को देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम पर सवाल उठा दिया था. मयावाती ने कहा ‘चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाले हैं, नतीजे किसी के गले नहीं उतर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि ईवीएम मशीन ने बीजेपी के अलावा किसी और पार्टी के वोटों को स्वीकार ही नहीं किया है. ऐसा लग रहा है कि दूसरी पार्टी के वोट भी बीजेपी को ही गए हैं.’
 
 
मुस्लिम बहुल इलाकों में पड़े वोटों पर मायावती ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह बहुत चौंकाने वाली बात है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में भी बीजेपी को वोट पड़े.

Tags