Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM बनने के लिए रक्षा मंत्री पद से देंगे इस्तीफा : नितिन गडकरी

CM बनने के लिए रक्षा मंत्री पद से देंगे इस्तीफा : नितिन गडकरी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आज राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसी के साथ उन्होंने 21 विधायकों के समर्थन होने का दावा करते हुए राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा है.

Manohar Parrikar, Nitin Gadkari, Defense Minister, Chief minister, Goa, National News, political news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2017 14:28:32 IST
नई दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आज राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसी के साथ उन्होंने 21 विधायकों के समर्थन होने का दावा करते हुए राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा है.
 
उन्होंने सभी दलों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा. गौरतलब है की एमजीएम, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अलावा तीन निर्दलीय विधायक बीजेपी का समर्थन देने को राजी हो गए थे. उनका कहना है की कई और विधायकों ने भी उनसे समर्थन के लिए बात की है लेकिन फिलहाल उन्हें पत्र नहीं मिला है.
 
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नितिन गडकरी ने कहा की गोवा के लिए एक स्थिर सरकार और गोवा के विकास के लिए काम होना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने कहा की मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद पर रहते हुए अपना अहम योगदान दिया है. नितिन गडकारी ने कहा की राज्यपाल की ओर से निमंत्रण मिलने के बाद ही पर्रिकर इस्तीफा देंगे लेकिन अभी तक उन्होंने इस्तीफा दिया नहीं है.
 
गोवा में किसे मिली कितनी सीटें
 
40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत है लेकिन किसी भी पार्टी को 21 सीटें नहीं मिली है. गोवा में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस पार्टी को मिली है. कांग्रेस के खाते में 17 सीटें हैं जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी है जिसे 13 सीटें मिली है. अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 10 है. बीजेपी को सरकार बनाने के लिए केवल 7 सीटों की ही जरूरत है. अगर वो अपने साथ छोटी पार्टियों को मिला लेती है तो वो सरकार बनाने में सक्षम हो जाएगी.
 
गोवा में समर्थन के लिए MGP और GFP ने बीजेपी के सामने रखी ये शर्त…
 
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बयान दिया है की पार्टी गोवा में सरकार बनाने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में है. हर पार्टी छोटी पार्टियों को साथ लाने की कोशिश करेगी और हम भी उस रेस में शामिल हैं. अगर हम कोर ग्रुप की तरह काम करते हैं और छोटी पार्टियों को साथ लाने में कामयाब होते हैं तो हम गोवा को एक स्थिर सरकार दे सकते हैं. 
 

Tags