Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP में बीजेपी की जीत पर बोले RSS नेता, राम मंदिर बनाने के लिए मिला है जनादेश

UP में बीजेपी की जीत पर बोले RSS नेता, राम मंदिर बनाने के लिए मिला है जनादेश

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर आरएसएस विचारक एम.जी. वैद्य का कहना है कि यूपी में जो जनादेश मिला है वह राम मंदिर निर्माण के लिए है. रविवार को वैद्य ने कहा कि बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में भी राम मंदिर निर्माण का संकल्प किया था.

RSS, BJP, Ram temple, Ayodhya, RSS ideologue M G Vaidya, M G Vaidya, UP Election result 2017, Amit Shah, Narendra Modi, Modi government, BJP government
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2017 03:37:03 IST
नागपुर: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर आरएसएस विचारक एम.जी. वैद्य का कहना है कि यूपी में जो जनादेश मिला है वह राम मंदिर निर्माण के लिए है. रविवार को वैद्य ने कहा कि बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में भी राम मंदिर निर्माण का संकल्प किया था. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बीजेपी को मिला भारी बहुमत उसके इस वादे को मिला समर्थन है.
 
 
वैद्य ने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. इसी के साथ अब बीजेपी की और भी जिम्मेदारी बन जाती है कि वह अपने संकल्प को पूरा करे. उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने फैसले में माना था कि कि विवादित जमीन पर राम मंदिर था और खुदाई में मिले अवशेषों से यह बात साबित भी हो चुका है. 
 
 
वैद्य ने आगे कहा कि यदि राम मंदिर मामले का हल सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे को हल नहीं कर पाता है तो एनडीए सरकार को इसके लिए कानून लाना चाहिए. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मिली बड़ी जीत साबित करती है कि जनता ने उसे राम मंदिर निर्माण के लिए ही इतना बड़ा समर्थन दिया है. बता दें कि बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में संवैधानिक तरीके से राम मंदिर विवाद का हल निकालने का वादा किया था.
 
 
उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं. राजनीतिक दृष्टि से देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी का वनवास खत्म हो गया और पार्टी 14 साल बाद सत्ता में धमाकेदार वापसी की है.

Tags