Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति मुखर्जी और PM मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति मुखर्जी और PM मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

देशभर में सोमवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली समेत कई शहरों में लोग सुबह से ही एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. हर्षोल्लास के इस पर्व पर सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Holi, Holi Festival, Holi Wishes, Holi Greetings, Narendra Modi, Pranab Mukherjee, President, PM Modi Holi, Holi Celebration, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2017 05:29:40 IST
नई दिल्ली: देशभर में सोमवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली समेत कई शहरों में लोग सुबह से ही एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. हर्षोल्लास के इस पर्व पर सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
 
विधानसभा चुनवा में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हुई शानदार जीत से गदगद मोदी ने कल ही बीजेपी कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जीत की बधाई दी.
 
राष्ट्रपति ने दीं शुभकामनाएं
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सहिष्णुता, सौहार्द और समृद्धि की भावना को प्रतिबिंबित करता है. राष्ट्रपति ने अपने ‘होली’ संदेश में कहा कि यह त्योहार हमारे बहु-सांस्कृतिक समाज के जीवंत रंगों को तथा सहिष्णुता और समरसता की भावना को झलकाता है जो हमारी संस्कृति तथा सभ्यता का मूल तत्व रहा है. 
 
 
उपराष्ट्रपति ने दीं शुभकामनाएं
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने होली पर आज राष्ट्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की और देशवासियों को शुभकानाएं दी. अंसारी ने कहा कि रंगों का त्योहार होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. उन्होंने कहा, ‘मैं इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं और राष्ट्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं.’
 
PM मोदी ने दीं शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर के जरिए होली के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा कि होली के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.

PM मोदी ने दीं शुभकामनाएं

Tags