Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शनिवार को होगा उत्तर प्रदेश में CM का ऐलान, 2 डिप्टी सीएम बना सकती है BJP

शनिवार को होगा उत्तर प्रदेश में CM का ऐलान, 2 डिप्टी सीएम बना सकती है BJP

बीजेपी की तरफ से जो नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उनमें रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा गृहमंत्री राजनाथ सिंह और गोरखपुर के सांसद आदित्यनाथ का नाम शामिल है. हालांकि राजनाथ सिंह अपने आपको पहले ही इस रेस से बाहर कर चुके हैं. इसके अलावा यूपी के पार्टी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी शुरू से इस रेस में शामिल है.

BJP, UP chief minister, yogi adityanath, Rajnath Singh, Keshav Prasad Maurya, manoj sinha, OBC, dalit, Bhupender Yadav, Venkaiah Naidu, Narendra Modi, Amit Shah, UP election 2017, Loksabha Election 2019
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2017 13:12:08 IST
नई दिल्ली: बीजेपी की तरफ से जो नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उनमें रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा गृहमंत्री राजनाथ सिंह और गोरखपुर के सांसद आदित्यनाथ का नाम शामिल है. हालांकि राजनाथ सिंह अपने आपको पहले ही इस रेस से बाहर कर चुके हैं. इसके अलावा यूपी के पार्टी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी शुरू से इस रेस में शामिल है.
 
 
फिर भी तीन नाम चर्चा में सबसे ऊपर हैं. इनमें राजनाथ सिंह, मनोज सिन्हा और महंत आदित्यनाथ हैं. कल यानी शनिवार को विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद ही सीएम का ऐलान किया जाएगा. इस बीच ये करीब-करीब तय हो गया है कि 19 तारीख को यानी रविवार को यूपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा.
 
 
यूपी के सीएम पर सस्पेंस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के लिए सीएम तय कर लिया है. विधायकों से बातचीत के बाद शनिवार को इसका ऐलान हो जाएगा. यूपी में बड़ी जीत देखते हुए बीजेपी जाति समीकरण को दरकिनार करके किसी ऐसे नेता को आगे करना चाहती है. जिसे सभी तबकों का विश्वास हासिल हो.
 
 
यूपी में सीएम कौन होगा ?
इसके अलावा पार्टी का फोकस साल 2019 के लोकसभा चुनाव पर है. इसके लिए पार्टी कमान किसी ऐसे नेता को आगे करना चाहता है जो युवाओं की पसंद हो. चर्चा ये भी है कि संतुलन बनाने के लिए  बीजेपी यूपी में दो डिप्टी सीएम बना सकती है. बता दें कि सीएम की रेस में शामिल गृहमंत्री राजनाथ सिंह संघ की पसंद बताए जा रहे हैं. लेकिन वो खुद अपनी तरफ से ज्यादा इच्छा नहीं दिखा रहे.
 
 
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा पीएम मोदी की पसंद बताए जा रहे हैं लेकिन वो भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. महंत आदित्यनाथ के समर्थक जरूर उनको सीएम बनाने के लिए पूजा पाठ कर रहे हैं लेकिन आदित्यनाथ ने भी साफ कहा है कि जो पार्टी कमान का फैसला होगा वही सबको मंजूर होगा.
 
 
मनोज सिन्हा साधी चुप्पी
जब पत्रकार ने केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा से पूछा कि सीएम के लिए आपके नाम की चर्चा है तो सिन्हा ने कहा कि ये मुझे नहीं मालूम, बुलेट ट्रेन बनाते-बनाते आप खुद बुलेट ट्रेन में बैठ गए. रिपोर्टर ने फिर पूछा जिम्मेदारी मिलेगी तो निभाएंगे ना ? तो वह नमस्कार करके चले गए.
 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं.

Tags