Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत में हैं 101 अरबपति, मुकेश अंबानी पहले स्थान पर : फोर्ब्स

भारत में हैं 101 अरबपति, मुकेश अंबानी पहले स्थान पर : फोर्ब्स

भारत में अब अरबपतियों की संख्या 101 हो गई है. इसके साथ ही भारत अब अरबपतियों की संख्या के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर आ गया है. अमेरिका में सबसे अधिक 565 अरबपति हैं. एक साल पहले अमेरिका में अरबपतियों की संख्या 540 थी. चीन में 319, जर्मनी में 114 अरबपति हैं.

mukesh ambani, bill gates, reliance industries, forbes list, India, Billionaire, India on Forrth Position,| richest person of india, forbes billionaires 2017 list
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2017 05:13:32 IST
न्यूयॉर्क : भारत में अब अरबपतियों की संख्या 101 हो गई है. इसके साथ ही भारत अब अरबपतियों की संख्या के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर आ गया है. अमेरिका में सबसे अधिक 565 अरबपति हैं. एक साल पहले अमेरिका में अरबपतियों की संख्या 540 थी. चीन में 319, जर्मनी में 114 अरबपति हैं. 
 
यह जानकारी फोर्ब्स मैगजीन की जारी लिस्ट में दी गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी भारत के अरबपतियों की सूची में पहले नंबर पर हैं. 23.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वे दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 33वें स्थान पर हैं.
 
 
फोर्ब्स की सूची में बताया गया है कि 2017 में दुनिया में कुल 2,043 अरबपति शामिल हैं, जिनकी कुल संपत्ति 7,670 अरब डॉलर होने का अनुमान है. इस साल अपरबतियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 18 फीसदी बढ़ गई है.
 
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स लगातार चौथी बार भी दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. फोर्ब्स की सूची में वे दुनिया के अमीरों की सूची में टॉप पर हैं. उनकी संपत्ति 86 अरब डॉलर है. टॉप-10 अमीरों की सूची में कोई भी भारतीय जगह नहीं बना सका है. 
 
 

Tags