Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली के करीब 40 हजार डॉक्टर हड़ताल पर

महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली के करीब 40 हजार डॉक्टर हड़ताल पर

हाराष्ट्र के रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के बाद अब उनके समर्थन में आज दिल्ली में डॉक्टर हड़ताल पर हैं. राजधानी दिल्ली में आज करीब 40 हजार डॉक्टर एकसाथ छुट्टी पर हैं. हालांकि एमरजेंसी सेवा बरकरार है.

Doctor, Mumbai, New Delhi, Strike, Delhi doctors strike, maharshtra resident doctor case, strike delhi doctors, Hindi News, Delhi News, national news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2017 05:49:56 IST
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के बाद अब उनके समर्थन में आज दिल्ली में डॉक्टर हड़ताल पर हैं. राजधानी दिल्ली में आज करीब 40 हजार डॉक्टर एकसाथ छुट्टी पर हैं. हालांकि एमरजेंसी सेवा बरकरार है.
 
 
खबर के अनुसार द फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने डॉक्टरों पर हमले की बढ़ती घटनाओं और महाराष्ट्र में निष्कासित डॉक्टरों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए यह फैसला किया है.
 
 
वहीं एम्स में डॉक्टर सुरक्षा के मुद्दे पर हेलमेट पहनकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. एम्स की रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार डॉक्टरों के साथ मारपीट और उन्हें धमकी देने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. यही वजह है कि डॉक्टरों ने अब अपनी सुरक्षा खुद करने का फैसला लेते हुए हेलमेट पहनकर काम करना शुरू कर दिया है.
 
बता दें कि पिछले एक हफ्ते के दौरान धुले, नासिक और सायन सहित पांच अस्पतालों में डॉक्टर पर हमले हो चुके हैं. मरीज के रिश्तेदारों का आरोप है कि डॉक्टर ठीक से इलाज नहीं करते हैं. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि वो ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकते हैं जहां पर उनकी अपनी ही जान खतरे में पड़ जाए. इसे लेकर महाराष्ट्र में कई डॉक्टर्स काफी दिनों से हड़ताल पर है

Tags