Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एनडी तिवारी की सेहत जानने लोहिया अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

एनडी तिवारी की सेहत जानने लोहिया अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की मंगलवार की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत ही आवास से सिविल अस्पताल लाया गया. जहां से उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तिवारी से मिलने अस्पताल पहुंचें.

Yogi adityanath, ND tiwari, Ram manohar lohia hospital, Health, ND tiwari Health, Hindi News, CM Yogi, CM Yogi adityanath, National News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2017 06:42:59 IST
लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की मंगलवार की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत ही आवास से सिविल अस्पताल लाया गया. जहां से उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तिवारी से मिलने अस्पताल पहुंचें. 
 
 
खबर के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को आज राम मनोहर लोहिया अस्पताल देखने पहुंचे. यहां सीएम योगी ने एनडी तिवारी का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा सीएम योगी ने एनडी तिवारी के जल्द स्वस्थ्य होने के लिए भी प्रार्थना की है.
 
बता दें कि एनडी तिवारी यहां भर्ती होने के दो दिन पहले से बुखार से पीड़ित हैं. जिसके बाद मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें बैचेनी होने लगी. इसके बाद उन्हें वहां के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनके जांच में हृदय रोग संबंधी दिक्कत को देखते हुए लोहिया संस्थान ले जाने की सलाह चिकित्सकों ने दी. फिर उन्हें तुरंत राम मनोङर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

Tags