नई दिल्ली : आम जनता के लिए खुशखबरी तेल कंपनियों ने मंहगाई के बोझ के तले दबी जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती कर दी है.
पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपए और डीजल की कीमत में 2.91 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है. बता दें की यह नई दरें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी.
गौरतलब है की जनवरी 2017 में पेट्रोल की कीमतों में 42 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 1.03 रुपये लीटर का इजाफा किया गया था. नवंबर 2016 से जनवरी 2017 तक पेट्रोल की कीमत में चौथी बार इजाफा हुआ था, जबकि डीजल की कीमतें 3 बार बढ़ चुकी थी.