Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • योगी सरकार ने सुनाया अखिलेश के फोटो वाले 3 करोड़ राशन कार्ड हटाने का फरमान

योगी सरकार ने सुनाया अखिलेश के फोटो वाले 3 करोड़ राशन कार्ड हटाने का फरमान

यूपी के नवनिर्वाचित सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा जारी किए गए राशन कार्डों को निरस्त करने के फरमान सुनाया है. साथ ही नए राशन कार्ड जारी करने का आदेश दिया है. सीएम के इस आदेश के बाद प्रदेश के करीब 3.4 करोड़ राशन कार्ड बेकार हो जाएंगे, जिन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फोटो छपा है

Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Akhilesh Yadav, Ration Card, Lucknow
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2017 12:14:53 IST
लखनऊ : यूपी के नवनिर्वाचित सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा जारी किए गए राशन कार्डों को निरस्त करने के फरमान सुनाया है. साथ ही नए राशन कार्ड जारी करने का आदेश दिया है. सीएम के इस आदेश के बाद प्रदेश के करीब 3.4 करोड़ राशन कार्ड बेकार हो जाएंगे, जिन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फोटो छपा है. सूत्रों के अनुसार नए राशन कार्ड स्मार्ट कार्ड जैसी सुविधाओं से लैश होंगे. कहा जा रहा है कि नए राशन कार्डों से पीडीएस में धांधली रोकी जा सकेगी. 
 
 
इस आदेश के साथ ही खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ने राशन कार्ड वापस लेने की कवायद शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि नया राशन कार्ड-आधार कार्ड से लिंक होगा और इस पर बारकोड दिया जाएगा. स्मार्टकार्ड वाले राशन कार्ड में कोटे का लाभ उठाने वाले लोगों की कोड संख्या मोहल्ला, सीरियल नंबर समेत कई जानकारियां दी जाएंगी. साथ ही इससे पीडीएस सिस्टम में होने वाली धांधली पर लगाम लगेगी.
 
बता दें कि अक्टूबर, 2016 में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार ने राज्य में केंद्र सरकार की स्कीम फूड सिक्युरिटी बिल को लागू किया था. इसी के तहत पूर्व सीएम अखिलेश यादव की फोटो छपे करीब साढ़े 3 करोड़ राशन कार्ड बांटे गए थे. उस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इसका विरोध किया था.

Tags