Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • योगी आदित्यनाथ ने कहा- राजसत्ता योगियों के लिए है, भोगियों के लिए नहीं

योगी आदित्यनाथ ने कहा- राजसत्ता योगियों के लिए है, भोगियों के लिए नहीं

उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने आज डीडी न्यूज को पहला इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कहा- बीजेपी सिर्फ अपने वादों पर काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.

Yogi Adityanath, Chief Minister, Uttar Pradesh, TV Interview, Law and Order, Farmer
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2017 15:54:46 IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने आज डीडी न्यूज को पहला इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कहा- बीजेपी सिर्फ अपने वादों पर काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
 
किसानों की आय दोगुना करेंगे: सीएम आदित्यनाथ 
 
किसानों की कर्जमाफी के एलान पर उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है और हमें उनकी खुशहाली के लिए कदम उठाए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हम किसानों की आय को दोगुना करेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि गन्ना किसानों की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए आदेश जारी किया जा चुका है. 
 
किसी के आगे नहीं झुकेगा प्रशासन: योगी आदित्यनाथ
 
राज्य में कानून व्यवस्था के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में यूपी के लोगों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई थी जिसकी वजह से कई लोगों को यूपी से पलायन भी करना पड़ा. उन्होंने कानून तोड़ने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी हालात में छूट नहीं मिलेगी. उन्होंने साफ कहा कि प्रशासन किसी के दवाब में काम नहीं करेगा. 
 
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिम्मेदारी तय होगी: योगी आदित्यनाथ
 
राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की बुरी हालत को लेकर उन्होंने कहा कि अब जवाबदेही तय होगी. अगर स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में किसी बच्चे की मौत होती है तो संबंधित सीएमओ इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा. अगर भूख से किसी की मौत होती है तो संबंधित जिला अधिकारी को इसका जिम्मेदार माना जाएगा. 
 
राज्यभर में चलाए जा रहे एंटी रोमियो स्क्वॉड पर उन्होंने कहा ये कदम प्रदेश की लड़कियों को सुरक्षा का वातावरण मुहैया कराने की दिशा में उठाया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि ये स्क्वॉड किसी जाति या धर्म के लोगों के विरोध में नहीं है. 

Tags