Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मेनका गांधी बोलीं- महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ को बढ़ावा देती हैं फिल्में

मेनका गांधी बोलीं- महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ को बढ़ावा देती हैं फिल्में

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. मेनका गांधी ने छेड़छाड़ के लिए फिल्मों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि फिल्मों की वजह से महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ को बढ़ावा मिलता है.

Union Minister Maneka Gandhi, Maneka Gandhi, hindi Films, regional films, eve teasing, National News in hindi, Goa, Goa News in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2017 08:00:54 IST
पणजी : केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. मेनका गांधी ने छेड़छाड़ के लिए फिल्मों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि फिल्मों की वजह से महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ को बढ़ावा मिलता है.
 
मेनका गांधी ने कहा, ‘फिल्मों में रोमांस की शुरुआत ईव टीजिंग से होती है, ऐसा होने से यह एक तरीके से छेड़छाड़ को बढ़ावा देता है.’ केंद्रीय मंत्री ने फिल्मकारों और विज्ञापन बनाने वालों से फिल्मों और विज्ञापनों में महिलाओं की अच्छी छवि दिखाने की अपील की है.
 
मेनका गांधी ने कहा कि फिल्मों में दिखाए जाने वाले ईव टीजिंग से ही पुरुष प्रेरणा लेते हैं और असल जिंदगी में इसे अपनाने लगते हैं. उन्होंने ये बात शनिवार को गोवा फेस्ट 2017 में फिल्मों और विज्ञापन बनाने वालों से कही.
 
मेनका के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में काफी सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर करनी शुरू कर दी है. कुछ लोगों ने इस बयान को बेतुका बताया है तो कुछ लोगों ने तंज कसते हुए देश में फिल्मों को बैन करने की बात तक कह डाली. 

Tags