Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लंदन कोर्ट से मिली जमानत के बाद माल्या ने उड़ाया भारतीय मीडिया का मजाक

लंदन कोर्ट से मिली जमानत के बाद माल्या ने उड़ाया भारतीय मीडिया का मजाक

बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए को दबाकर लंदन भाग जाने वाला भगोड़ा विजय माल्या को तीन घंटे के अंदर ही लंदन कोर्ट से जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद माल्या ने भारतीय मीडिया का मजाक उड़ाया.

Vijay Mallya, london, Westminster court, Vijay Mallya Arrested, Kingfisher, CBI, banks, Bank Loan Defaulter, Kingfisher Villa, National New, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2017 11:53:57 IST
नई दिल्ली: बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए को दबाकर लंदन भाग जाने वाला भगोड़ा विजय माल्या को तीन घंटे के अंदर ही लंदन कोर्ट से जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद माल्या ने भारतीय मीडिया का मजाक उड़ाया. माल्या ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रत्यर्पण मामले को लेकर सुनवाई पहले से ही तय थी लेकिन भारतीय मीडिया को हर चीज को तूल देने की आदत बन गई है. 
 
ब्रिटेन की विंस्टमिंस्टर कोर्ट के आदेश के बाद माल्या की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं सीबीआई की एक टीम माल्या को गिरफ्तार करने के लिए लंदन रवाना हो गई है. इस मामले को लेकर सीबीआई की ओर से एक प्रेस कांन्फ्रेंस भी की जाएगी. बता दें कि मार्च 2016 में माल्या देश छोड़कर लंदन भाग गए थे. तब से वो वहीं पर रह रहे हैं. कोर्ट माल्या को भगोड़ा घोषित कर चुका है. 
 
 
इस मामले को लेकर मोदी सरकार और वित्त मंत्री अरुण जेटली की संसद के अंदर और बाहर काफी किरकिरी हुई थी. उस समय सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था कि कानूनी प्रक्रिया के तहत बहुत ही जल्द माल्या को भारत लाया जाएगा. इसी बीच अदालत ने बैकों का पैसा वापस करने के लिए उनकी प्रॉपर्टी की नीलामी शुरू कर दी. हाल ही में माल्या का बंगलोर स्थित बंगला किंगफिशर विला हाल ही में नीलाम हुआ है. 

Tags