Inkhabar

UPPSC का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द

पेपर लीक होने की खबर सामने आने की वजह से रविवार को उत्तर प्रदेश पब्लिस सर्विस कमिशन (UPPSC) की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. एग्जाम से ठीक एक घंटे पहले खबर आई थी कि यूपीपीएससी के पेपर लीक हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पेपर की एक कॉपी के बदले परीक्षार्थियों से 5 लाख रुपये लिए गए थे.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2015 11:14:41 IST

नई दिल्ली. पेपर लीक होने की खबर सामने आने की वजह से रविवार को उत्तर प्रदेश पब्लिस सर्विस कमिशन (UPPSC) की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. एग्जाम से ठीक एक घंटे पहले खबर आई थी कि यूपीपीएससी के पेपर लीक हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पेपर की एक कॉपी के बदले परीक्षार्थियों से 5 लाख रुपये लिए गए थे.

पुलिस महानिदेशक एके जैन ने बताया कि पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र Whatsapp पर फैल जाने की सूचना के बाद ही मामले की जांच शुरू कर दी गयी और इस काम में एसटीएफ को भी लगा दिया गया है. जैन ने बताया कि Whatsapp पर प्रसारित प्रश्न पत्र का मूल पत्र से मिलान कर लिया गया है और यह वही प्रश्न पत्र है जो पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में आया था. उन्होंने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच करायी जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. जैन ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुख्य सचिव आलोक रंजन को भी दे दी गई है.

इस बीच लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने बताया है कि पीसीएस प्री के दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा अपने निर्धारित समय के हिसाब से ही होगी जो ढाई बजे शुरू होनी है. उन्होंने बताया, ‘पहला प्रश्न पत्र आउट हो जाने की एसटीएफ से जांच करायी जा रही है मगर दूसरी पाली की परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी.’

Tags