Inkhabar

CM योगी बोले -कृष्ण और सुदामा से लें कैशलेस की प्रेरणा

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने पर जोर दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन से ही भ्रष्टाचार खत्म होगा.

Panchayati Raj Day, CM Yogi, UP CM, UP, Yogi Adityanath, Yogi Adityanath on Panchayati Raj Day, State news, national news, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2017 09:36:39 IST
लखनऊ: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने पर जोर दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन से ही भ्रष्टाचार खत्म होगा.
 
इसके अलावा बिजली चोरी पर सीएम योगी ने कहा कि बिजली चोरी रुकेगी तभी 24 घंटे बिजली मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि जहां बिजली चोरी नहीं होगी, वहां 2018 से 24 घंटे बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर यूपी में वीआईपी कल्चर खत्म होगा.
 
‘कृष्ण और सुदामा के समय हुआ होगा कैशलेस ट्रांजेक्शन’
योगी ने कहा कि कृष्ण और सुदामा के समय पहला कैशलेस ट्रांजेक्शन हुआ होगा, इससे कोई घूस भी नहीं मांग पाया होगा. उन्होंने कहा कि हमें कैशलेस की प्रेरणा कृष्ण और सुदामा से लेनी चाहिए. कैशलेस ट्रांजेक्शन से ही भ्रष्टाचार खत्म होगा.
 
‘पीएम मोदी ने किया ग्राम पंचायत पर फ़ोकस’
यूपी की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मजबूती के साथ कहते हैं कि देश का विकास करना है तो यूपी को आगे ले जाना है. प्रधानमंत्री जी ने ग्राम पंचायत पर फ़ोकस किया है और पंचायतों को पहले से ज़्यादा धनराशि दी गयी है.
 
वहीं योगी ने ग्राम पंचायत पर कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा गांव पंचायतें हैं. बड़ी ज़िम्मेदारी है. पंचायतों के नाम की एक-एक पाई सिर्फ पंचायतों के ही विकास में खर्च होगी, देश का विकास करने के लिए यूपी को आगे ले जाना है. उन्होंने कहा कि गांवों का विकास होगा तो पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय का सपना साकार होगा.

Tags