Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इमान का वजन 500 से हुआ 172 किलो, बहन बोली-बेवकूफ बना रहे हैं डॉक्टर्स

इमान का वजन 500 से हुआ 172 किलो, बहन बोली-बेवकूफ बना रहे हैं डॉक्टर्स

फरवरी में अपना वजन घटाने के उद्देश्य से भारत आई दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान की बहन शाइमा ने डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इमान की बहन ने डॉ. लकड़ावाला पर आरोप लगाते हुए कहा कि इमान की हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है और झूठ बोल रहे हैं.

Eman Ahmed, Worlds Heaviest Woman, Eman sister, Lparoscopic Sleeve Gastrectomy, 172 Kg Weight, Egyptian Woman, Saifee Hospital, National News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2017 05:43:33 IST
नई दिल्ली: फरवरी में अपना वजन घटाने के उद्देश्य से भारत आई दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान की बहन शाइमा ने डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इमान की बहन ने डॉ. लकड़ावाला पर आरोप लगाते हुए कहा कि इमान की हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है और झूठ बोल रहे हैं.
 
दरअसल सोमवार को वायरल हुए एक विडियो में इमान की बहन शाइमा ने डॉ. लकड़ावाला को झूठा कहा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इमान को मुंबई लाने से पहले किए गए सभी दावे झूठे हैं. शाइमा ने कहा की डॉक्टर्स ने उन लोगों के साथ धोखा किया है.  शाइमा वीडियो में यह कह रही हैं कि लकड़ावाला ने इमान के मुंबई आने के पहले वजन कम कर उसे ठीक करने का वादा किया था लेकिन यहां आकर उसकी हालात और खराब हो गई. बता दें कि इमान अहमद का इलाज मुंबई के सैफी अस्पताल में डॉ. मफ़ाजल लकडावाला की देखरेख में हो रहा है.
 
आपको बता दें कि ईमान को विशेष विमान से मुंबई लाया गया था. तब मिस्त्र की रहने वाली इमान का वजन पहले लगभग 500 किलो था. उसके बाद लकड़ावाला ने दावा ने दावा किया था कि उनका वजन कम होने लगा है. जिसके बाद वो सुर्खियों में आने लगे लेकिन अब ईमान की बहन के इन आरोपों के बाद उनकी पोल खुलती नजर आ रही है. 
 
उधर इस पूरे मामले में डॉक्टर्स का कहना है कि इमान की बहन साइमा सलीम बेवजह में सीन क्रीएट कर रही हैं क्योंकि पैसों की तंगी की वजह से वो अपनी बहन को अपने साथ मिश्र नहीं ले जाना चाहतीं. लकड़वाला का कहना है कि इमान के घरवाले उसकी आगे के इलाज में खर्च करने से बचने के लिए ऐसी हरकत कर रहे हैं.
 
उन्होंने आगे कहा कि यह सब सरासर झूठ है. हमें ब्लैकमेल किया जा रहा है. वर्तमान में उसका वजन 172 किलो तक हो चुका है. वजन घटने के बाद इमान के किडनी, फेफड़े और दिल बेहतर काम कर रहे हैं.

Tags