Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 29 रुपये लीटर मिलता है पेट्रोल, सरकार 48 रुपये लगाती है टैक्स

29 रुपये लीटर मिलता है पेट्रोल, सरकार 48 रुपये लगाती है टैक्स

क्या आप जानते हैं कि जो पेट्रोल या डीजल आप खरीदते हैं असल में उसकी कितनी कीमत होती है और सरकार हर लीटर तेल पर कितना टैक्स लगाती है? इस खबर को पढ़ने के बाद आपका दिमाग चकरा जाएगा.

petrol, petrol prices, Oil Companies, Central Excise Duty, State VAT, Octroi, Cess
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2017 16:35:38 IST
नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं कि जो पेट्रोल या डीजल आप खरीदते हैं असल में उसकी कितनी कीमत होती है और सरकार हर लीटर तेल पर कितना टैक्स लगाती है? इस खबर को पढ़ने के बाद आपका दिमाग चकरा जाएगा. 
 
डॉलर के मुकाबले रूपये के एक्सचेंज रेट के हिसाब से बात करें तो तेल कंपनियां सभी मार्केंटिंग चार्जेज के बाद 29.54 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से तेल बेचती है लेकिन मुंबई में उपभोक्ताओं को ये तेल 77.50 पैसे में मिलता है. यानी प्रति लीटर करीब 48 रूपये महंगा. 
 
ये 48 रुपये सरकार का टैक्स है जिसे वो ड्यूटी, सेंट्रल एक्साइज टैक्स, स्टेट वैट, ऑक्ट्राई, सैस के रूप में लेती है. इसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक अपना कमीशन जोड़कर जनता से तेल का पैसा लेते हैं.
 
गणित के लिहाज से जोड़ें तो आप प्रति लीटर तेल पर सरकार को 153 प्रतिशत टैक्स देते हैं. बताया जा रहा है कि सरकार तेल पर और सैस बढ़ाकर अपनी कमाई में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है. 
 

Tags